सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट, 2021 में 4.12 लाख सड़क हादसों में 1.53 लाख लोगों की मौत
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच 2019 की तुलना में 2021 में दुर्घटनाओं में कमी आई है। जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 में 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए। भारत में सड़क दुर्घटना-2021 शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसों की रोकथाम के लिए संकेतकों की वजह से 2019 की तुलना में 2021 में कमी आई है।