बगोदर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला जो सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर समूचे बगोदर बाजार भर्मण के पश्चात बस स्टैंड पहुंचा जहां वह नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते भाकपा माले प्रखण्ड सचिव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और एस एसटी और ओबीसी आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के हिम्मत भरे फैसले का हम स्वागत करते है और मांग करते हैं कि यथा शीघ्र इन्हें विधानसभा में पारित किया जाय और केंद्र सरकार इनकी मंजूरी दे। इनौस झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि 1932 आधारित स्थानीयता कानून एवं आरक्षण के विस्तार का कानून झारखंड की जन आकांक्षा के अनुरूप है और इन कानूनों के जरिये झारखंड के वंचित छात्र -नौजवानों को न्याय मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।उन्होंने इसके लिए आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा समेत तमाम आंदोलनकारियों को धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया जिसके चलते हेमंत सरकार को झारखंडियों के पक्ष फैसले लेने को मजबूर किया। ऐपवा नेत्री और पूर्व जिला परिषद पूनम महतो ने कहा कि झारखंडी जन भावना के अनुरूप हेमंत सरकार के 1932 आधारित स्थानीयता नीति व आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के फैसले भाजपा द्वारा झारखंड सरकार को अपदस्थ करने की कुटिल कोशिशों के खिलाफ करारा तमाचा है।भाजपा के रघुवर की लोकतंत्र विरोधी-जन विरोधी सरकार के खिलाफ मिले जनादेश के खिलाफ किसी तरह की साजिश झारखंडी जनता बर्दास्त नही करेगी। मौके पर इनौस जिला सह सचिव पुरन कुमार महतो,आइसा राष्ट्रीय पार्षद विभा पुष्पा दीप, कारूलाल महतो,भोला महतो ,मुखिया सरिता साव,पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो,त्रिभुवन महतो,शेख बदरूद्दीन,बासुदेव विद्यार्थी,पुरन चंद महतो,सुखदेव सिंह,पंकज कुमार महतो,संदीप शर्मा,मनोज साहू,शेखर कुमार,अशोक कुमार,बिहारीलाल मेहता,रमेश मेहता,इनौस जिला अध्यक्ष सोनू पांडेय,कुश कुशवाहा,कामेश्वर मंडल,अमन पांडेय,शुभम मिश्रा,कर्ण कुमार महतो,सोहर महतो,शम्भू प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।