गिरिडीह के बगोदर मे भाकपा माले ने गुरुवार को नक्सलबाड़ी किसान विद्रोह के शिल्पी और भाकपा माले के संस्थापक महासचिव शहीद कामरेड चारु मजूमदार के 50 वां शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।इसके तहत गोपालडीह, पोखरिया ,हेसला और मुंडरो में जोन आधारित आम कार्यकर्ताओं की जीबी बैठक आयोजित की गई । जीबी बैठक के पहले तीनो जगहों में शहीद चारु मजूमदार की स्मृति में लाल झंडा फहराया गया और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित किया गया।मौके पर भाकपा माले जिला सचिव पुरन महतो ने कहा कि 28 जुलाई 2022 नक्सलबाड़ी किसान विद्रोह के महान शिल्पी और भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार का 50 वां शहादत दिवस है।हमारे लिए यह दिन भारत के क्रांतिकारी कम्युनिस्ट आन्दोलन में उनके गौरवशाली योगदान से प्रेरणा लेने का अवसर है। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि काॅमरेड चारू मजुमदार भाकपा माले के संस्थापक नेता व प्रथम महासचिव  एवं नक्सलबाड़ी आंदोलन के योद्धा थे। माले र नेत्री पूनम महतो ने कहा कि चारु मजूमदार सच्चे अर्थों में भारतीय किसान आंदोलन के महानायक हैं।मौके पर प्रखण्ड सचिव पवन महतो, मुस्ताक अंसारी ,सरिता महतो, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया सरिता साव, रामचंद्र यादव, पूरन कुमार महतो, फारूक अंसारी राजू साव,अख्तर अंसारी, ओमप्रकाश यादव, भुनेश्वर महतो,इमामुल अंसारी यमुना सिंह शंकर यादव ,शम्भू प्रसाद महतो,खलेन्द्र दास सुमित कुमार दास,  शयमलाल साव ,रफिक अंसारी ,मोहम्मद आरिफ,भोला महतो,अजय श्रीवास्तव प्रदीप शर्मा  मोहम्मद इस्लाम,शिव शंकर महतो,शेख बदरूद्दीन,लोकनाथ पासवान,महाबीर पासवान,कारूलाल महतो,सीताराम महतो,बासुदेव विद्यार्थी,लालमोहन महतो,श्रवण कुमार,बलराम महतो,मुखिया प्रदीप महतो ,नीलेश महतो,राजू रजक,मुस्लिम अंसारी सहित कई  अन्य उपस्थित थे ।