सरिया प्रखंड सह अनुमंडल सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा प्रखंड स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए मेगा कैंप लगाया गया, शिविर का शुभारंभ सरिया अंचलाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, सरिया प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल, जेएसएलपीएस के अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस शिविर में कुल 83 लाभुकों को 34 लाख 61 हजार ₹400 की राशि की केसीसी विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित की गई , वही शिविर मे सरिया अंचल धिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि इस मेगा कैंप के माध्यम से बहुत से लोगों को केसीसी का लाभ मिला है सभी किसानों से मेरा निवेदन होगा कि इस केसीसी के माध्यम से जो राशि मिली है इस उपयोग खेती करने मे करें और अपने जीवन खुशियाली लाये, इस दौरान लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गई , एक लाभुक पोतना निवासी सुनील कुमार ने कहा कि हमें केसीसी ऋण की प्राप्ति हुई है जिससे हमें खेती के काम करने में सहूलियत प्रदान होगी इस शिविर में सांसद प्रतिनिधि रंजन कुमार जेएसएलपीएस के जयप्रकाश वर्मा, मुखिया धनेश्वर साव,, पंचायत समिति सदस्य रेनू रवानी, एटीएम मनीष मंडल यदि लोग उपस्थित थे।