बगोदर हजारीबाग रोड बजाज शोरूम के पास गुरूवार की देर शाम सडक दुर्घटना बाइक सवार मंझिलाडीह निवासी लालु राणा समेत  दो लोग घायल हो गये।दोनों घायलो को आस पास के लोगों ने ईलाज के लिए बगोदर के निजि नार्सिंग पाटलावती भेज दिया गया।जहां चिकित्सा ने प्राथमिक उपचार के बाद लालु को बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।घटना के संबंध में बताया जाता उक्त बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक विक्षिप्त को ठोकर मार दिया घटना से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इससे बाइक मे सवार दोनों लोग घायल हो गये।