सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी
Transcript Unavailable.
जालसाजों ने निजी सचिव समेत पांच के खाते से पांच लाख हड़पे
अधिवक्ता की पिटाई कर बदमाशों ने रुपए लूटे
जाड़े की सर्द रातों में बेखौफ चोर लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव की मार्केट में स्थित चार दुकानों का शटर काट कर लाखों की नकदी तथा सामान उड़ा ले गए।पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों को तलाश रही है।
सऊदी अरब भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये हड़पे
मायावती ने कहा मेरे संन्यास लेने की खबरें फर्जी
पति से जेवर बचाने के लिए गाड़ी थी लूट की कहानी
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर अहमदाबाद कटौली निवासी अनीश कश्यप ने रहीमाबाद पुलिस को तहरीर दी है कि बीते बुधवार दोपहर बाद उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति कि काल आई उसने बहला फुसलाकर मैसेज के माध्यम से लिंक भेजा और बताया कि इस लिंक को खोले तो पैसा आएगा। युवक ने उस लिंक को खोला तो छह बार में उसके खाते से 65000 जाल साजों ने हड़प लिए। पीड़ित युवक ने साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई है। वही रहीमाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है की तहरी मिली है कार्यवाही की जाएगी।