बलरामपुर बेकिंग न्यूज
सुनिए एक प्यारी-सी लोरी। हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में कई भाषाओं की लोरियां गाई जाती है। इनकी मदद से आप अपने बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को बेहतर कर सकते है।आज की लोरी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये लोरी सुनी? क्या आपके पास भी कोई प्यारी-सी लोरी है? तो अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करें, फ़ोन का नंबर 3 बटन दबाकर।
जैसा की आपको पता है की बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेशभर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाये जा रहे है जिससे बच्चे स्वस्थ्य और सुरक्षित रहे। हर साल 10 फरवरी को भारत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाता है।इस दिन सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एवं सभी प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1 से 14 वर्ष तक के बच्चों में कीड़ों के असर को खत्म करने की दवा खिलायी जाती है। देश भर में बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और कृमि मुक्ति के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है। दोस्तों हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कृमि रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक खास थीम बनाई गयी है.,इस साल यानी 2024 की थीम है “एसटीएच हटाएं: बच्चों के स्वस्थ भविष्य में निवेश करें”। यह थीम देश को कृमि मुक्त कैसे करें,यह समझने में मदद करने के लिए बनायीं गई है। कृमि रोग बच्चों में होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है। इसलिए आइये हम सब मिलकर एक संकल्प ले और इस अभियान का हिस्सा बन कर देश को कृमि मुक्त बनाये और बच्चों के भविष्य को सुंदर बनाये और सुरक्षित करें। मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी श्रोताओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
सुनिए एक प्यारी-सी लोरी। हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में कई भाषाओं की लोरियां गाई जाती है। इनकी मदद से आप अपने बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को बेहतर कर सकते है।आज की लोरी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये लोरी सुनी? क्या आपके पास भी कोई प्यारी-सी लोरी है? तो अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करें, फ़ोन का नंबर 3 बटन दबाकर।
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार धानापुर। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद चन्दौली में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सन्तोष कुमार मय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा के साथ लाल रंग की मोटरसाईकिल से बिरना तिराहा के पास मौजूद है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लगभग बिरना तिराहे से अभियुक्त विशाल यादव पुत्र श्याम लाल यादव को पुलिस हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ विवरणः- पूछताछ पर विशाल यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी ग्राम आरी पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष ने बताया कि मेरे पास एक अवैध तमंचा है इसलिये मैं आप लोगों को देखकर भागने लगा था। मेरा घर करण्डा गाजीपुर है। यहां मेरी बहन की शादी हुई है तो मैं जब भी यहां आता हूं। तमंचा साथ में लिये रहता हूँ व सबको दिखाता रहता हूं। जिससे गांव वाले अदब से रहें। पकड़े गये व्यक्ति के पास मौजूद लाल रंग की मोटरसाईकिल प्लेटिना बिना कागजात के बरामद की गयी । बरामद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
अपराधियों,पशुतस्करों, तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही, थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 02 वाहनों में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश बरामद चकिया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ.अनिल कुमार द्वारा पशु तस्करों/अवैध शराब तस्करों व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चकिया के अवध बिहारी यादव मय हमराह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से 02 पिकअप वाहन मे गोतस्कर गोवंशो को गोतस्करी व गोवध हेतु लादकर शिकारगंज होते हुए मूसाखांड़ के रास्ते बिहार व पश्चिम बंगाल को जायेंगे। ▪️मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अवध बिहारी यादव द्वारा चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह बुलाया गया। कुछ देर बाद चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह राकेश सिंह, अशोक सिंह मय हमराह के डकही जाने वाले मोड़ पर कर गाढ़ाबन्दी करके आने वाले गोवंश तस्कर के वाहन पिकअप का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद 02 पिकअप वाहन मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा वाहनों को घेराबंदी कर रोक लिया। वाहनों में सवार पशु तस्कर जंगल की ओर भाग निकले। ▪️मौके से बरामद पिकअप वाहनों में डाले के चारों तरफ धान की भूसी बोरी में रखकर आड़ किया गया था। जिसके पीछे कुल 15 राशि (14 राशि जिन्दा व 01 राशि मृतक ) गोवंश बरामद हुए। गोवंशो को बुरी तरीके से रस्सी से एक में एक जोड़कर कसकर बांधा गया था। बरामद वाहनों का निरीक्षण करने पर एक वाहन पर नम्बर प्लेट पर UP65LT4229 अंकित पाया गया तथा दूसरा वाहन बिना नम्बर प्लेट के पुलिस कब्जे में लिया गया। ▪️उक्त वाहनों को अन्तर्गत धाना 207 मोटर वाहन अधि0 में सीज किया गया। बरामद शुदा गोवंशो व वाहन उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया।
अवध में राम आए हैं।
Transcript Unavailable.
Sadak ki jankari
रोड की समस्या नाम से देवी गांव पासी पूर्व ब्लाक विशेश्वरगंज ग्राम पंचायत लक्खा रामपुर जिला बहराइच