थाना पटरंगा अंतर्गत एक गांव के तालाब में लगी सिंघाड़े की फसल को नष्ट करने वाले युवकों को मना करने पर सिंघाड़े की फसल लगाने वाले युवक की घर में घुसकर पिटाई की गई।मामले में थाना पटरंगा में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के ग्राम गनोली में अरविंद कुमार ने ग्राम सभा के तालाब पर सिंघाड़े की फसल लगा रखी है और मछली पालन भी किया है।25 अक्टूबर को हरिश्चंद्र,रामेंद्र,रामदीन और लव कुश ने तालाब में लगे सिंघाड़े को नष्ट करना शुरू कर दिया। अरविंद ने तालाब की फसल को नष्ट करने से मना किया तो हरिश्चंद्र,रामेंद्र,रामदीन और लव कुश ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।भाग कर अरविंद अपने घर में घुस गया तो घर में घुसकर मारा व जान से मारने की धमकी भी दी।अरविंद ने बताया घटना की तहरीर हाईवे पुलिस चौकी थाना पटरंगा में दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया अरविंद की तहरीर पर हरिश्चंद्र,रामेंद्र,रामदीन और लव कुश निवासी ग्राम गनौली के खिलाफ थाना पटरंगा पर धारा 323,504,506,452,427 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया है।
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम परसौली निवासी भगौती प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत कर कहा है कि हमारे गांव परसौली में लगभग बीस वर्षों से विद्दुत सप्लाई सुचारु रुप से चल रही है।अभी हाल ही में इसी वर्ष ग्राम परसौली को नगर पालिका रूदौली में शामिल किया गया है।25 अक्टूबर 23 को विद्युत विभाग द्दारा गांव के अंदर आबादी के बीच से गांव में लोहे के विद्युत पोल गड़वाये जा रहे थे।जब हम सब ग्रामीणों ने पूछा कि यह खंभा किस लिए गाड़ा जा रहा है तब विद्दुत विभाग के कर्मचारियों द्दारा बताया गया कि तार व खम्भा काफी पुराना हो गया है अब इसे बदला जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्दुत विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को धोखे में रखकर गांव की घनी आबादी के अंदर से ही 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींचकर इस गांव से दूसरे गांव को ले जाने के लिए खिंचवा रहे हैं।जिससे हम सभी ग्रामीणों के घरों से निकले छज्जा बाउंड्री व सहन के ऊपर से 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींच दी गई है।
विकास खंड मवई अंतर्गत पूरे लोध पटरंगा मंडी स्थित दुर्गा माता के मंदिर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र बाद द्वादश को कलश विसर्जन किया गया।तत्पश्चात बाल कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में कन्या भोज के उपरांत भंडारे का शुभारंभ कराया।
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा द्वारा एक नफर अभियुक्त मय एक किता तहरीर अभियुक्त द्वारा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के सम्बन्ध में दाखिल किये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 397/23 धारा 419/420/467/468/471 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या पंजीकृत कर अभियुक्त जसवीर कुमार पुत्र वरूण कुमार नि0 औरा मेघौना, खगडिया बिहार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी।
अयोध्या। बटोही का पुरवा मौजा टोनिया पो० डाभासेमर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के रहने वाले पीड़ित युवक जो ग्राम सभा टोनिया का ग्राम प्रधान है। द्वारा थाना पूराकलंदर में शिकायत किया गया है कि पीड़ित युवक के ग्राम बिहारीपुर मे चकरोड, नवीन परती व पुरानी परती की पैमाइश हो रही थी। तहसील सदर से राजस्व टीम के साथ ग्राम प्रधान होने के नाते पीड़ित युवक का भी बुलावा था । पैमाइश होते समय पीड़ित युवक के गांव के दबंग व मनबढ विपक्षी निवासी गांव बिहारीपुर ने पीड़ित युवक को भद्दी भद्दी गालियां दी। व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बन्दूक से जान से मारने की धमकी दिया । व कहा कि जैसे तुम्हारे पिता की हत्या हुई थी । वैसे तुम्हारी भी हत्या करवा देगे । जिससे पीड़ित युवक काफी डरा व सहमा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
अयोध्या पुलिस द्वारा ट्विट किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति पार्सल लेकर आता है जो आपके द्वारा मंगाया नहीं गया है और जब आप पार्सल लेने से मना करते है तो वह निराश होने का नाटक करते हुए कहते है कि प्रक्रिया के अनुसार आपको एक रद्दीकरण OTP भेजा जा रहा है।* ऐसे किसी भी #OTP को किसी के साथ शेयर न करें आप फ्राड का शिकार हो सकते है।
विधायक राम चन्द्र यादव ने कामाख्या धाम गेस्ट हाउस पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी और मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान फरियादियों ने राजस्व, बिजली,सड़क निर्माण,प्रधानमंत्री आवास,मारपीट व अवैध कब्जों आदि की शिकायतों को विधायक के सामने रखीं।विधायक ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और निस्तारण हेतू संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नंदगंज। स्थानीय इंदिरा गर्ल्स हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। ये कार्यक्रम में 27, 28 अक्टूबर 4, 5, 25, 26 नवंबर एवं 2, 3 दिसंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि जो भी युवक, युवती व ट्रांसजेंडर्स 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन सभी के मतदाता कार्ड बनाए जाएंगे। जानकारी देते हुए ईशोपुर की बीएलओ पुष्पा देवी ने देते हुए कहा कि ऐसे युवाओं को प्रेरित करें, जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है। वो मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करा लें। उन्होंने यह भी बताया कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करके मतदाता कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम संशोधन, नाम हटाने व जोड़ने का किया जाएगा।