मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें गणतंत्र दिवस पर फहराया झंडा
14 फरवरी को यूपी में प्रवेश करेगी राहुल की न्याय यात्रा
घने कोहरे में डूबा यूपी, शीतलहर का प्रकोप
ऑनलाइन हो चुकी हैं खेती किसानी से जुड़ी सारी योजनाएं
रेशम उत्पादन और मधुमक्खी पालन से आमदनी बढ़ाएं किसान
चकिया। बुधवार को सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 16 जनवरी से 25 जनवरी 2024 के मध्य राष्टीय मतदाता दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय की संरक्षिका/प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में राष्टीय सेवा योजना इकाई एक और दो के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह और डॉ कलावती के संयोक्तव में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पोस्टर कार्यक्रम और स्वयं सेवक सदस्यों द्वारा शेरपुर गांव के आसपास जागरूकता रैली कार्यक्रम संचालित कर आम जनमानस को जागरूक कर उसके महत्व को प्रकाशित करने का कार्य स्लोगन के माध्यम से किया गया।
मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत भारत संकल्प यात्रा की ब्लॉकवार व ग्रामवार कार्यक्रम कर चन्दौली पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरुक चन्दौली। जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस को समाज में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने और बालिकाओं के अधिकारों और महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया गया । यह दिन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ सहित उ0प्र0 सरकार के विभिन्न अभियानों/ कार्यक्रमों व महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर सशक्त किया जा रहा । थाना अलीनगर पुलिस व महिला थाना पुलिस द्वारा सहभागी शिक्षण केंद्र एवं वात्सल्य संस्था के तत्वाधान में ग्राम धपरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चंदौली महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया व जागरुकता के तहत उपस्थित छात्राओं को उनके अधिकारों, वर्तमान समय के अक्सर होने वाले अपराध यानि साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। उ0नि0अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा थाना नौगढ़ मय पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम्या संस्थान नामक संस्था के बिंदु सिंह जी के सहयोग से करीब 100 बालिकाओ को एकत्रित कर राजदारी जलप्रपात पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया और बालिकाओ को सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया गया और मिष्ठान वितरित किया गया । थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर गांव, कस्बा की महिला/बालिकाओं को एकत्रित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें जागरूक किया गया । इसके साथ ही समस्थ थानो द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया गया । साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।
चन्दौली पुलिस द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में कुल 06 टोलिया सहित पैंथर दस्ता (मोटरसाइकिल), रेडियो संचार प्रणाली दस्ता, बुलेटप्रूफ दस्ता, यूपी-112, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस,एसओजी टीम,डाग स्क्वॉड, एंटी रोमियों दस्ता, महिला कल्याण विभागवार, ग्राम्य विकास विभाग को शामिल किया गया है। परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, द्वितीय कमांडर, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव द्वारा परेड की कमान संभाली गई। सभी टोलीयों व दस्तों ने जोश और जुनून के साथ पूर्वाभास में हिस्सा लिया, सभी टोलिया पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति के जज्बे के साथ मंच से गुजर कर परेड एलाइमेंट पर खडी हुयीं, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में समस्या पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।
चकिया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने मा0 न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू थाना चकिया से संबंधित वारंटी अभि0 सरोज पुत्र शिवनरायण निवासी ग्राम बरौझी थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नौगढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कि उपजिलाधिकारी सहित समस्त स्टाफ लिए शपथ बुधवार को नौगढ़ तहसील सभागार में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सहित समस्त स्टाफ व राजकीय इण्टर कालेज राजकीय महाविद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कि शपथ ग्रहण लेते हुए प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार राहुल सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज नायब तहसीलदार रविरंजन कश्यप सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।