अवैध मादक पदार्थ/शराब व पशु तस्करों पर टूट रहा चन्दौली पुलिस का कहर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का लगातार शिकंजा थाना चकिया पुलिस को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से मिली सफलता चकिया। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 21/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण पूछताछ करने पर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ने बताये कि संतोष यादव पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा निवासी ग्राम इसरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालू बुढ़न गाँव से गांजा लाकर पुडिया बनाकर घूम घूमकर इधर के क्षेत्रो मे ऊंचे दामो पर बेचते है जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है जिसे हम लोग आपस मे बराबर-2 बांट लेते है । यह काम हम लोग काफी दिनो से करते है। इस गिरफ्तारी टीम का विवरण में अतुल कुमार प्रजापति, दुर्गादत्त यादव, गिरीशचन्द्र राय, जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरी, अरूण गिरी, मुकेश कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
चकिया नगर स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव एक पैलेस मे संम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व बिशिष्ट अतिथि चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष रहे तथा स्कूल के नौनिहालों के द्वारा बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना काल पर आधारित कक्षा पांच के छात्रों के द्वारा कौमिक नाटक की प्रस्तुति सिद्धांत सिंह व दिव्यांश सिंह मुख्य कलाकार रहे जिसके लेखक बिमलेश शाह रहे इस दौरान चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की इस दौरान बच्चों के द्वारा लगभग बीस कार्यक्रम की प्रस्तुत किये वही बच्चों के अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम मे बच्चों को कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए तालियां बचाते हुए बच्चो को उत्साह बढाया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधाकर मौर्य ने किया इस दौरान सिटी मान्टेसरी के प्रबन्धक अतिउल्ला व आंटी समेत शीतला राय कैलाश जायसवाल मंगला राय प्रमुख रुप से शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के टीचर सत्यदेव पाठक व राजकुमार के द्वारा किया गया।व अफरोज खान कार्यक्रम पर बराबर नजर बनाये रहें।
चकिया। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के नगर चकिया में आज जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से आलोक जायसवाल को चकिया नगर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आपको बता दे की चकिया नगर के अध्यक्ष आलोक जायसवाल के होने पर लोगों में बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने कहा कि अपने वैश्य समाज के सभी जातियों को संगठित करने का पूरा प्रयास करूंगा, इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा, समाज के हर लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शरण जायसवाल अध्यक्ष चंदौली के द्वारा किया गया। इस दौरान वैश्य समाज के अनिल केसरी, कैलाश प्रसाद जायसवाल, मोहन वर्मा, रतन खत्री, दिनेश कसौधन, प्रभात जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, रिंकू मोदनवाल सभासद, सुशील जायसवाल, विजय जायसवाल, लकी जायसवाल उपस्थित रहे।
अपराधियों,पशुतस्करों, तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही, थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 02 वाहनों में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश बरामद चकिया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ.अनिल कुमार द्वारा पशु तस्करों/अवैध शराब तस्करों व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चकिया के अवध बिहारी यादव मय हमराह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से 02 पिकअप वाहन मे गोतस्कर गोवंशो को गोतस्करी व गोवध हेतु लादकर शिकारगंज होते हुए मूसाखांड़ के रास्ते बिहार व पश्चिम बंगाल को जायेंगे। ▪️मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अवध बिहारी यादव द्वारा चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह बुलाया गया। कुछ देर बाद चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह राकेश सिंह, अशोक सिंह मय हमराह के डकही जाने वाले मोड़ पर कर गाढ़ाबन्दी करके आने वाले गोवंश तस्कर के वाहन पिकअप का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद 02 पिकअप वाहन मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा वाहनों को घेराबंदी कर रोक लिया। वाहनों में सवार पशु तस्कर जंगल की ओर भाग निकले। ▪️मौके से बरामद पिकअप वाहनों में डाले के चारों तरफ धान की भूसी बोरी में रखकर आड़ किया गया था। जिसके पीछे कुल 15 राशि (14 राशि जिन्दा व 01 राशि मृतक ) गोवंश बरामद हुए। गोवंशो को बुरी तरीके से रस्सी से एक में एक जोड़कर कसकर बांधा गया था। बरामद वाहनों का निरीक्षण करने पर एक वाहन पर नम्बर प्लेट पर UP65LT4229 अंकित पाया गया तथा दूसरा वाहन बिना नम्बर प्लेट के पुलिस कब्जे में लिया गया। ▪️उक्त वाहनों को अन्तर्गत धाना 207 मोटर वाहन अधि0 में सीज किया गया। बरामद शुदा गोवंशो व वाहन उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया।
नौगढ़। गरीब बुजुर्गों में सांसद बांटे 1 हजार कंबल गरीब असहाय बुजुर्गों को चमेर बांध हरिया बांध चुप्पे पुर गांव में सांसद पकौड़ी लाल कोल व प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, प्रधान संघ नौगढ़ अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव मिलकर एक हजार गर्म कंबल वितरित किए जिसे पाकर सभी असहाय गरीब बुजुर्ग आशिर्वाद देते हुए अपने अपने घर चले गए, वहीं सांसद कहे कि हर वर्ष आप सभी को इसी तरह से कंबल का वितरण कैम्प लगाकर करते रहेंगे।
नौगढ़। थाना दिवस में उपजिलाधिकारी सुने फरियादियों कि समस्या शनिवार को चकरघट्टा व नौगढ़ थाने में आयोजित थाना दिवस में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार क्षेत्र से आए हुए फरियादियों कि समस्या सुने जिसमें दो थाने एक एक प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एक टीम बनाकर कहे कि गुड वक्ता पुर्ण एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर शिकायत कर्ता की संतुष्टि के आधार पर समस्या का निस्तारण करें। इस दौरान सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा तहसीलदार राहुल सिंह नायब तहसीलदार रविरंजन कश्यप नौगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य चकरघट्टा थाना प्रभारी सुधीर कुमार आर्य सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
नौगढ़। क्षेत्र के 43 ग्राम पंचायत के गोंड जाती का नहीं बन रहा जाती प्रमाण पत्र शनिवार को मझगांवा में नौगढ़ क्षेत्र के 43 ग्राम पंचायत के गोंड जाती के लोग बैठक किए जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाते हुए कहे कि कुछ महीने पुर्व में तहसीलदार सुरेश चन्द्र के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव के गोंड जाती के लोगों का जाती प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर के नकल आधार कार्ड सर्टिफिकेट लेकर लगभग 150 जाती प्रमाण पत्र जारी किए थे लेकिन वर्तमान तहसीलदार राहुल सिंह नहीं जारी कर रहे हैं जिसका संज्ञान लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कहे कि इसपर जिलाधिकारी सहित नेताओं से भी वार्ता करेंगे ताकि आप सभी का जाती प्रमाण पत्र जारी हो सके, वहीं मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर कोल कहे कि यहां के गोंड जाती के लोगों का शादी इस जिले से सटे सोनभद्र मिर्जापुर से होता है जहां पर उन्हें जनजाति का लाभ मिलता है पर यहां के लोगों का अब तक जाती ही कन्फर्म नहीं कर सके हैं अधिकारी जो काफी निंदनीय है। इस दौरान रामकुमार दुर्गा विकास रामाशंकर रमेश पिंटू ओमप्रकाश शंकर रामनरेश राममूरत नरसिंह इंद्रजीत शिवकुमार बसंती लल्लन बहादुर देवनारायण रामजग देवसरन प्रेम नाथ रामबली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक(आपरेशन)चन्दौली व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली द्वारा CN- 431/12 सरकार बनाम रामसखी पत्नी जयनाथ थाना चकिया जनपद चन्दौली में वारण्टी जयनाथ पुत्र मुन्नन निवासी ग्राम डेहरी खुर्द थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष है, जो काफी दिनो से माननीय न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था जिसके विरूद्ध कई बार माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था,को ग्राम डेहरी खुर्द थाना इलिया जनपद चन्दौली से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी जा रही है।