Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 4 व 5 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी थी। इसमें बूथ लेबल अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर वहॉ आने वाले अर्ह नागरिके के फार्म 6, 7 व 8 भरवाये जाने थें। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के आदेश पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने 4 नवम्बर को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र हर्रैया एवं कप्तानगंज के 12 बूथ लेबल अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इसमें हर्रैया क्षेत्र के बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी, मीरा सिंह, रोजगार सेवक सुनिल गुप्ता, अजय चौहान, अमरनाथ वर्मा, पुष्पा देवी, अनुदेशक यशवंत यादव तथा कप्तानगंज के सफाईकर्मी पाटेश्वरी प्रसाद, अनुदेशक रवि प्रताप, शिक्षा मित्र गायत्री जायसवाल, निर्मला वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी अनुपस्थित पाये गयें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित सभी बूथ लेबल अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के संबंध में तार्किक स्पष्टीकरण तीन दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करे अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेंगी।

फर्जी अल्ट्रासाउंड के संचालन पर स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी बस्ती से शिकायत कर विधिक कार्यवाही की मांग की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी ने एसीएमओ को अवैध रूप से चल रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने और विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए। आदेश पर पहुंचे एसीएमओ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक मनोज पाण्डेय से वैध कागजात न पाए जाने पर सील किया। हिदायत देते हुए कहा कि यदि बिना किसी आदेश के सील खोला गया तो मुकदमा पंजीकृत कर विधिक करवाई की जाएगी।

प्रभारी चिकित्सा महोदय जी के अनुरोध के क्रम में आज दिनांक 7 नवंबर 2023 को खंड विकास अधिकारी महोदय सुश्री वर्षा बंग व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीमान के के दुबे जी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के दोनों भवनों का निरीक्षण करवाया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा दोनों भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा बताए गए कार्यों को कराने हेतु अपनी सहमति प्रकट किया। उन्होंने Bcpm शिव भूषण श्रीवास्तव से विभिन्न जानकारी प्राप्त किया व कराए जाने वाले कामों को नोट करवाया। दोनो लोगों ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

बस्ती6 नवंबर त्यौहार के दौरान अपने गॉव वापस आने वाले लोगों को जागरूक करने तथा एच.आई.वी. एवं एड्स के रोकथाम के लिए सात स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने कलेक्टेªट सभागार में स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य शिविर में सभी डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। आवश्यक दवा की उपलब्धता रखी जायेंगी तथा मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक शिविर में सीएमओ स्वयं अथवा डिप्टी सीएमओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे ने बताया कि 24 नवम्बर को बनकटी, 27 नवम्बर को रूधौली, 30 नवम्बर को गौर, 4 दिसम्बर को सॉऊघाट, 7 दिसम्बर को परसरामपुर, 13 दिसम्बर को हर्रैया तथा 16 दिसम्बर को बहादुरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेंगा। 

आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण समय की जरूरत- संजय शुक्ल बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को पांच दिवसीय दो प्रशिक्षण सुरक्षा एवं संरक्षा तथा आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण का शुभारम्भ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण के अतिथि वक्ता स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी तथा जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी का डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बुके देकर स्वागत किया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि आज के शिक्षकों में ज्ञान की कोई कमी नहीं है परन्तु मौजूदा समय को देखते हुए आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण आवश्यक है ताकि बच्चे और बेहतर कर सकें। कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझने एवं उससे जुड़े संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगा। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट कुमार मिश्र ने आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के संदर्भदाता स्कन्द कुमार मिश्र, लल्लन चंद्र त्रिपाठी, डॉ शिव प्रसाद, रवीश कुमार मिश्र, वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा, हरिकेश प्रजापति, बृजेश गुप्ता ने आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण तथा सुरक्षा एवं संरक्षा के अंतर्गत भाषा, विज्ञान, गणित, स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण, सड़क सुरक्षा एवं यातायात, आपदा, साइबर सुरक्षा आदि को विस्तृत ढंग से समझाया। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता रविनाथ त्रिपाठी तथा कल्याण पाण्डेय ने बताया कि विभाग के मानक के अनुसार बेहतर ढंग से प्रशिक्षण कराया जा रहा है। बताया कि सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से सात शिक्षक तथा अवश्यकता आधारित प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से छः शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर अलीउद्दीन, डॉ गोविंद, ऋचा शुक्ला, सरिता चौधरी, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, अजय प्रकाश मौर्य, मो. इमरान, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, मनीष पाण्डेय, यशपाल सिंह, वैभव मिश्र, रजनीश मिश्र, राहुल उपाध्याय, शुभेन्दु सिंह, पवन वर्मा, श्रीकान्त, दीपिका सिंह, गीता सिंह, विपिन पाण्डेय, मनोज शुक्ल, साकेत मिश्र, जीतेंद्र वरुण, राम नरेंद्र वर्मा, नवीन सिंह, फैजान अहमद आदि उपस्थित रहे।

बस्ती में अमहट घाट पर सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के द्वारा आरती का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष बस्ती प्रतिनिधि अंकुर वर्मा सहित शहर की गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.