लड़की की शादी का गाना
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
घरेलू सामान से रसगुल्ला तैयार
धनतेरस की पूजा विधि
SDM गुलाब चंद्र की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी जारी SDM गुलाब चंद्र के कुमार स्वीट की दुकान पर मारा छापा। SDM ने फूड विभाग की टीम के साथ मारा छापा। टीम ने मिठाई की - की सेंपलिंग ।
जनपद में अग्निसुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने आमजन से अपील किया है कि दीपावली के पर्व पर घरों के अंदर पटाखे ना चलाए, केवल खुले स्थानों पर ही पटाखे चलाएं, पटाखे चलाते समय पानी व बालू का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में रखे ताकि आग लगने पर उसको बुझाया जा सके, पटाखों की दुकान गली मोहल्ला आदि में ना लगाए बल्कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही लगाएं, पटाखो की दुकान के पास दुकानदारों द्वारा पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी व फायर एस्टिंगयूसर रखे जाये, ज्वलनशील पदार्थ जैसे-गैस केरोसीन, पेट्रोल आदि के भंडार के आस पास भी पटाखे ना चलाए, वाहनों के पास पटाखे न चलाए, टेंट, शामियाना, पंडाल के पास भी पटाखे ना चलाए एवं अधिक आवाज वाले पटाखों जैसे राकेट, बम्ब आदि का इस्तेमाल ना करेे।
शहर के अर्चना मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल पचपेड़िया रोड में मरीजों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा के साथ ही अनेक सुविधायेें न्यूनतम दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। अर्चना हास्पिटल के डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर सेवा देना हमारा संकल्प है। कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा और वातावरण देना पहली प्राथमिकता है।
ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण में बच्चों को निपुण बनाने पर विमर्श बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों में बुनियादी भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान की अभिवृत्ति के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ष्निपुण भारत मिशनष् का 75 ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण में बच्चों को निपुण बनाने संबंधित तरीकों पर बेहतर विमर्श के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसके साथ ही चल रहे दो प्रशिक्षण सुरक्षा एवं संरक्षा तथा आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण में महिला थाना प्रभारी निधि यादव ने कानूनी प्रावधान, शिकायत निवारण आदि पर विस्तृत जानकारी दिया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने के संदर्भ में यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है प्रशिक्षण के बाद निश्चित ही बच्चों में वह बदलाव देखने को मिलेगा जो शासन की मंशा है। संदर्भदाता शशि दर्शन त्रिपाठी, अंगद पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव ने बच्चों को निपुण के तरीकों को विस्तृत ढंग से समझाया। सुरक्षा एवं संरक्षा तथा आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंर्तगत संदर्भदाता स्कंद कुमार मिश्र, लल्लन चंद्र त्रिपाठी, राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ शिव प्रसाद, रवीश कुमार मिश्र, हरिकेश प्रजापति, बृजेश गुप्ता, वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा ने गणित में आसान तरीके से संख्या गुणा, भाग, अंग्रेजी, विज्ञान, हिंदी, सड़क सुरक्षा, कानूनी प्रावधान, शिकायत निवारण, व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बड़े ही रोचक और विस्तृत ढंग से बताया। निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से पांच मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किए गए हैं जो अपने ब्लॉकों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करके बच्चों को निपुण बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर कल्याण पाण्डेय, रविनाथ त्रिपाठी, डॉ गोविंद, ऋचा शुक्ला, कुलदीप चौधरी, सरिता चौधरी, वन्दना चौधरी, वर्षा पटेल, अमनसेन, मो. इमरान, सूर्य प्रकाश शुक्ल, गिरजेश बहादुर सिंह, राकेश पाण्डेय, उमेश सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध, योगेश कुमार सिंह, सन्तोष पाण्डेय, सुरभि ओझा, राम बरन चौहान, राहुल उपाध्याय, वैभव मिश्र, जीतेंद्र वरुण, करुणेश पाण्डेय, साकेत मिश्र, नरेन्द्र वर्मा, मनीष पाण्डेय, यशपाल सिंह, श्रीकान्त उपाध्याय, पवन वर्मा, मनमोहन यादव, मनोज शुक्ल, रजनीश मिश्र, शुभेंदु सिंह, दीपिका सिंह, गीता सिंह आदि उपस्थित रहे।
थाना छावनी बस्ती अंतर्गत छितौना माझा गांव में आबकारी टीम और पुलिस की ड्रेस में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब 20 कुंतल लहन और 4 पतीला पाटिल बरामद हुआ । पुलिस ने 20 कुंतल लहन और चार भट्ठियों को नष्ट कर दिया।