जिला प्रशासन के निर्देश पर दो पेशेवर आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही से सिंडिकेट अपराधी को कड़ा संदेश है। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों पर ठोस कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र में चोरी, लूट, शराब माफिया, खनन माफिया, हत्या आदि घटनाओं के लिप्त अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। उनका आपराधिक इतिहास का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। उनकी गतिविधियों पर पहली नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली कछौना के दो आपराधिक तत्व कपिल रैदास निवासी समसपुर व आकाश शुक्ला पुत्र अरुण शुक्ला पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। कपिल रैदास पेशेवर अपराधी है। चोरी, लूट की घटनाओं में लिप्त है। आकाश शुक्ला शराब तस्करी व चोरी की घटनाओं में लिप्त है। आकाश शुक्ला जेल में है। इस कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों को कड़ा संदेश है।