फॉइल फोटो लापता बालक सुधांशु ढाईघाट मेले से लापता आठ वर्षीय बालक का नवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिर्ज़ापुर। ढाईघाट मेले से लापता हुए कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र सुधांशु का नवें दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। बालक के माता-पिता का कहना है कि मेले में सीसी टीवी कैमरे लगे होते तो उनके बच्चे का सुराग जरूर लग जाता। लापता बालक की मां मोनी और पिता महिपाल शर्मा का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को वह परिवार सहित ढाईघाट में रिश्तेदार की बच्ची के मुंडन संस्कार में आये थे। मुंडन संस्कार के समय ही उनका पुत्र सुधांशु लापता हो गया था। तब से लगातार बालक की तलाश की जा रही है। किंतु लापता होने के नवें दिन भी बालक का कोई सुराग नहीं लगा है। बालक के लापता होने की रिपोर्ट भी शमशाबाद थाने में दर्ज है। पुलिस भी लापता बालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। संवाद