फोटो : मेले से लापता सुधांशु ढाईघाट मेले से लापता ढाई वर्षीय बच्चे का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला शमशाबाद थाना पुलिस ने लापता बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है संवाद न्यूज़ एजेंसी मिर्ज़ापुर। ढाईघाट मेले से शुक्रवार को गायब कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा के ढाई वर्षीय पुत्र सुधांशु का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। शमशाबाद (फरुखाबाद) पुलिस ने गायब बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही है। कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा ने शमशाबाद थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को मिर्ज़ापुर क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी अपने साढू रामप्रवेश के बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पत्नी मोनी और सुधांशु सहित तीन बच्चों के साथ ढाईघाट गंगातट पर पहुंचे थे। मुंडन संस्कार के बाद सुधांशु को भी गंगास्नान करवाने के लिए कपड़े निकालकर खुद कपड़े निकाल रहे थे। इसीबीच सिर्फ कच्छा पहने सुधांशु गायब हो गया। पूरे मेले में तलाश किया गया। किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला है। उधर लापता बच्चे के रिश्तेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुधांशु महिपाल के बड़े भाई सुरेन्द्र का पुत्र है। सुरेन्द्र की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। सुरेन्द्र की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मोनी ने देवर महिपाल के साथ दूसरी शादी कर ली है। सुधांशु के नाम एक लाख की धनराशि बैंक में जमा है। जिससे किसी अपने ने ही सुंधाशु के नाम बैंक में जमा धनराशि को फिरौती के रूप में बसूलने के लिए उसे गायब किये जाने का संदेह व्यक्त किया है।