मो बालाजी नगर में पति ने दामाद के घर से बुलाकर पत्नी के साथ की मारपीट,थाने की शिकायत शाहजहांपुर जनपद के कलान नगर के मोहल्ला बालाजी नगर निवासी महिला कल्पना पत्नी मनोज कुमारने थाने में तहरीर बताया कि वह अपने पड़ोस में ही दामाद के घर रह रही हैं। पति मनोज कुमार बीती रात 2 बजे दमाद के घर पहुंचा और उसे बुला लाया। जहां उसके घर में दो लोग पहले से मौजूद थे। उसने पति पर आरोप लगाया है पति व मौजूद दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।