गंगास्नान करते किशोरी को पड़ा दौरा, गंगा में डूबकर मौ स्वजन बिना पोस्टमार्टम करवाये शव अपने घर ले गए संसू मिर्ज़ापुर - मेला राम नगरिया ढाई घाट पट सोमवार को गांव में ही रह रहे अपने जीजा के साथ गंगास्नान करने गयी कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सहवेगपुर निवासी रूबी पुत्री महावीर की गंगास्नान करते समय मिर्गी का दौड़ा पड़ने करने के कारण डूब कर मौत हो गयी।। साथ मे गंगास्नान कर रहे रूबी के जीजा नरसिंह ने रूबी को निकालकर मेला वने स्वास्थ्य केम्प पर लेगये।। जहां डॉक्टर ने रूबी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर थानां प्रभारी शमशाबाद वलराज भाटी भी पहुच गये । थानां प्रभारी वलराज भाटी फोन से सूचना देकर मृतका को पिता को भी वुलबा लिया था। स्वजनो ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। शव को लेकर अपने घर सहवेगपुर ले गये । डूबने वाली लड़की को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। गंगास्नान करते समय कम पानी मे ही दौरा पड़ने पर वह डूब गयी। उसके साथ गंगास्नान कर रहे नरसिंह मेला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के स्वजन लिखित में पोस्टमार्टम नही कराने दे गये है इसी लिए।पोस्टमार्टम नही कराया गया है.थानां प्रभारी शमसाबाद वलराज भाटी