पुलिस ने मृतका के भाई की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा संसू मिर्ज़ापुर -थानां क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव में रविवार की रात में किसी समय दहेज उत्पीड़न और ग्रह क्लेश से तंग आकर संगीता पत्नी शरवेश कुमार ने घर मे ही किसी समय कमरे में लगे पंखे लगाने के कुंडे मर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने मृतका के भाई सुआलाल निवासी कुररिया कलां थाना कांट की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। म्रतका के भाई का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बहन संगीता को मारपीट कर फांसी पर लटकाकर मार दिया गया है।। मृतका के भाई सुआ लाल ने वताया कि उसकी बहन की मृत्यु की सूचना भी उसके बहनोई आदि किसी स्वजनो ने ने नहीं दी उसे सोमवार सुबह पृथ्वीपुर गांव में ही ब्याही बड़ी बहन अनिता पत्नी संजेश कुमार ने संगीता की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली थी। तब वह पृथ्वीपुर आया तो उसकी बहन संगीता का शव कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतका के भाई सुआलाल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई सुआलाल ने बताया कि उसकी बहन संगीता और पृथ्वीपुर निवासी सर्वेश से प्रेम सम्बंध हो गये थे। जानकारी होने पर दोनो परिवारों की सहमति से पिछले वर्ष फरवरी माह में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार संगीता और सर्वेश की शादी कर दी गयी थी। तब दहेज जैसी की कोई बात नहीं हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही संगीता के पति सर्वेश सहित परिवार के सभी लोग बिना दहेज शादी करने के लिए संगीता को ताने देकर मारने पीटने लगे। जिसकी शिकायत उसकी संगीता ने कईबार मायके में की थी। इसबीच उसके एक लड़की भी हो गयी,जो इस समय लगभग तीन-चार माह की होगी। मृतका के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका का भाई दहेज हत्या का आरोप लगा रहा है। ।तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी........विनोद कुमार तोमर थानां प्रभारी मिर्जापुर