कोलाघाट के एक पैंटून पुल की धंसी एप्रोच की मरम्मत करते श्रमिक कोलाघाट का एक पैंटून पुल की एप्रोच नदी में धंसी,दूसरे पैंटून पुल से हो रहा आवगमन पैंटून पुल के दोनो ओर तैनात पुलिसकर्मी एक एक तरफ की ट्रैफिक रोककर निकलवा रहे वाहन सोमवार को जलालाबाद-ढाईघाट,शमशाबाद स्टेट हॉइवे पर बने कोलाघाट के दो पैंटून पुल में एक पैंटून पुल की एप्रोच धंस जाने से यातायात बन्द कर दिया गया है। पुल निर्माण ठेकेदार के श्रमिक पैंटून पुल की एप्रोच ठीक करने में लगे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग ने कोलाघाट में आने व जाने के लिए दो अलग अलग पैंटून पुल बनाये हैं। इनमे एक जाने व दूसरा आने के लिए है। मिर्जापुर-कलान की ओर से जलालाबाद जाने वाला पैंटून पुल पुरानी निर्माण सामग्री से बनाये जाने के कारण आये दिन खराब होता रहता है। सोमवार को जलालाबाद की ओर जाने वाले पैंटून पुल की एप्रोच (घटिया) अत्यधिक भार से नदी में धंस गयी है। जिससे पुल पर रखे लकड़ी के कई स्लीपर नदी में लटक गये। खतरे को देखते हुए पैंटून पुल का रखरखाव करने वाले श्रमिकों ने इस पुल से यातायात रोक दिया है। जिससे एक ही पैंटून पुल से आवागमन होने से एक एक तरफ वाहन रोककर निकाला जा रहा है। जिससे वाहन चालक और यात्रियों का समय बरबाद हो रहा है। पैंटून पुल निर्माण ठेकेदार के श्रमिक पुल की मरम्मत करने में लगे हुए हैं।