जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने प्रेस क्लब संतकबीरनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित सूचना संकुल/ प्रेस क्लब भवन के लिए कलेक्ट्रेट के सन्निकट आवंटित भूमि आ.सं.739/0.316 जिसका क्षेत्रफल लगभग 6000 वर्गफीट है में लगभग 02 करोड़ 93 लाख रू. की लागत से बनने जा रहा है। भवन के भूतल पर ही प्रेस क्लब संतकबीरनगर स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिखित अनुरोध पर उक्त आश्वासन दिया है।