ब्रेकिंग न्यूज़ मेला ढाई घाट, मेला ढाई घाट रामनगरिया पर संत के साथ की अज्ञात दो लोगों ने मारपीट , आपको बता दें इस समय मेला ढाई घाट पर भारत के कोने-कोने से संत हजारों की संख्या में कल्पवाश कर रहे हैं वहीं संत दिनेश गिरी बारह मासी संत हैं जो हर समय गंगा पर ही, निवास करते कल रविवार के दिन दिनेश गिरी महाराज अपने आश्रम पर खड़े थे तभी उसी समय जैतपुर गांव के दो व्यक्तियों ने आकर दिनेश गिरी महाराज जी को लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे संत के शरीर में कई जगह चोट आई हैं और बुरी तरह से हाथ फट गया, मेला कोतवाली ढाई घाट मेला प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखने की जिम्मेदारी थाना शमशाबाद को सौंपी गई है,