रायबरेली।ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु स्थाई भूमि की तलाश को लेकर विभागीय कवायद प्रारंभ हो गया है।जबकि अस्थाई तौर पर तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का शुभारंभ प्रारंभ करवा दिया गया है। जिले के अन्तर्गत ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत ग्राम न्यायालय तहसील परिसर में एक सप्ताह पूर्व अस्थाई तौर पर संचालित करवा दिया गया है।जिसको लेकर जज व 6 उनके मतहत कर्मी तक तैनात करके सुनवाई प्रारंभ करवा दिया गया है लेकिन ग्राम न्यायालय ऊंचाहार के स्थाई बिल्डिंग के लिए त्रिपुरारी मिश्रा अध्यक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर उपसमिति/विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तहसील के अन्तर्गत ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु भूमि को चिन्हित करके उसका प्रस्ताव रिपोर्ट मांगा है।डीएम हर्षिता माथुर ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार से सम्बन्धित आए पत्र को भेजकर ग्राम न्यायालय हेतु भूमि चिन्हित करते हुए उसका प्रस्ताव रिपोर्ट मांगा है।