ऊंचाहार।ऊंचाहार नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक में बीएसएनएल का नेटवर्क खराब रहा।जिसके कारण मोबाइल फोन महज शो पीस रहे।जिसको लेकर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा है।बाबूगंज बीएसएनएल उपकेन्द्र के अन्तर्गत भी गांव रामचन्द्रपुर में विगत 60 दिनो से नेटवर्क गायब होने पर उपभोक्ताओं को बातचीत करने तक में दिक्कत होता है जिसके निदान के लिए विभागीय कर्मचारी असफल साबित हो रहे है।वहीं रविवार के दिन ऊंचाहार नगर में एयरटेल तक का केबिल कटने के कारण पूरे दिन नेट व मोबाइल का नेटवर्क गायब होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा है।