पुनः अधीक्षक पद पर पोस्टिंग करना बना चर्चा का विषय,, रायबरेली।स्वास्थ्य विभाग अपने रसूखों में सदैव चर्चा में रही है।इस बार सीएमओ के द्वारा किए गए तबादला में जहां से हटाकर उनको दूसरी जगह पोस्ट किया गया उन्ही चिकित्सक को पुनः उसी सीएचसी में बतौर अधीक्षक पद पर कमान सौंपा गया है। सीएमओ ने डा प्रजेश कुमार श्रीवास्तव को अधीक्षक पद जगतपुर से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज भेजा गया है।जबकि डा सत्यपाल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाभेला से हटाकर जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अधीक्षक बनाया गया और डा शिवप्रकाश सिंह को महराजगंज से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछरावां में इनेस्थेटिस्ट के रिक्त पद पर भेजा गया है।सीएमओ बीरेन्द्र सिंह के इस जिलास्तरीय तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकि डा सत्यपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगने के कारण उनको जगतपुर से हटाकर बेलाभेला भेजा गया था किन्तु अपने रसूख के कारण वे पुनः जगतपुर सीएचसी का कमान संभालने में कामयाब थे जिनको उसी सीएचसी में पुनः तैनाती होने पर स्वास्थ्य ही नही क्षेत्र तक में चर्चा का विषय बन गया है।