ऊंचाहार रायबरेली। एक किशोर को अपने घर में बंधक बना कर कार्य करवाने की शिकायत किशोर की मां ने की क्षेत्र के मातादीन का पुरवा मजरे कंदरावा निवासिनी राजपति का कहना है, कि उसका 13 वर्षीय पुत्र अंकित पट्टी रहस्य कैथवल गांव के पास ईट भट्ठे पर रहता था ।जहां से उसके गांव के एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और जबरन अपने घर लाया और अपने घर पर बंधक बना महिला का आरोप है कि जबरन कार्य करवाया जा रहा है।