रायबरेली में भी पुलिस सतर्क हो गई है। यहां शासन के निर्देश पर आज जुमे की नमाज के समय किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ शहर की आधा दर्जन से अधिक बड़ी मस्जिदों का निरीक्षण किया और नमाजियों से बातचीत भी की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तराखंड में हुई हिंसा के बाद शासन के निर्देश पर आज जुमे के दिन मस्ज़िदों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान बाइक से फर्राटा भर रहे लोगों को रोककर तलाशी भी ली गई ।