ऊंचाहार। शुक्रवार के दिन मौनी अमावस्या होने पर श्रद्धालुओं के द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र के गोेकना गंगा घाट पर डुबकी लगाया।जिसके बाद पूजा अर्चना किया।हजारों श्रद्धालुओं का जत्था का आवागमन लगा था।जिस गंगा घाट के साथ साथ गोला;बादशाहपुर;तीरकापुरवा;कल्यानी व कोटराबहादुरगंज गंगा घाट में भी गंगा स्नान का सिलसिला चला।जिसको लेकर गंगा तट पर नायबतहसीलदार सुजीत सिंह व क्षेत्रीय दरोगा मोहित देओल अपने टीम के साथ मौजूद थे।