अयोध्या/यादवपुर बताते चलें कि मंगलवार की देर शाम जाना ननसा मार्ग पर लगना का पुरवा के पास जाना बाजार की तरफ से गन्ना लदी ट्रॉली लगा के पूरा के पास पहुंची तत्पश्चात विपरीत दिशा से ननसा बाजार की तरफ से आ रही बोलोरो गाड़ी को पास देने के चक्कर में आंशिक नुकसान हो गया जिसके चलते दोनों ड्राइवरों में कहा सुनी के साथ देख लेने की बात हो रही थी मामला लिखे जाने तक दोनों में नुकसानी का समझौता चल रहा था दुर्गा सिंह अयोध्या मोबाइल वाणी