कन्दवा पुलिस टीम को असना तिराहा के पास से मिली सफलता *पूर्व की घटना-* दिनांक 21.12.23 को थाना कन्दवा जिला चन्दौली निवासी वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि उसकी 11 वर्षीय नातिन समय 4 बजे किराना के दुकान पर गयी थी। दुकान से लौटते समय इरफान पुत्र पप्पू गली में मोबाइल नम्बर मागने लगा तथा लड़की का हाथ पकडकर पैर में लग्गडी मार दिया। उपरोक्त घटना के बारे में लड़की द्वारा अपने परिजनों को बताया गया. इस पर लड़की के परिजन द्वारा इरफान से पूछने पर इरफान, नौशाद पुत्र शौकत, सुहेल पुत्र नौसाद सोनू पुत्र मुस्तफा द्वारा लडकी के परिजन को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया । उपरोक्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं 112/23 धारा 354(क)/323/504 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम इरफान, नौशाद, सुहैल,सोनू के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।