चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज महोदय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार यादव, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 विजय शंकर के साथ रोकथाम जुर्म जरायम एवं गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि 01 अदद पिकट टाटा योद्धा वाहन UP65 LT7243 में गौतस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक गोवंश को लाद कर वध हेतु मथेला के रास्ते बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर मथेला भुपौली नहर मार्ग से लोलपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी गयी पुलिस की चेकिंग देख पशु तस्कर भुपौली नहर पुलिया के पहले वाहन को खड़ा कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। भुपौली नहर पुलिया वहद ग्राम मथेला से पिकप वाहन UP65 LT7243 में गौ तस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक लादे 09 राशि गोवंश (जिसमें 07 राशि जिन्दा गोवंश व 02 राशि मृत गोवंश) को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा 3/5A/5B/8 गो0वध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.वाहन स्वामी सद्दाम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गौरी रसूलपुर जनपद वाराणसी 2. 01 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।