कानपुर लखनऊ हाईवे पर दही थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर कि ओर से आ रहा डंफर अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा से आ रहे डंफर से टक्कर हो गई। हादसे मे एक डंफर मे सवार चालक गंभीर रूप से हुआ घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनो को रास्ते से हटवाकर घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया,घायल चालक कानपुर नगर के सजेती थाना निवासी छेदा लाल पुत्र रामस्वरूप बताया जा रहा है।