मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कबीर स्थली मगहर में आयोजित जनपद के 600 जोड़ो को धार्मिक रीति-रिवाज के आधार पर कराये गये वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर बधूओं को सुखमय, समृद्धि एवं स्वस्थ्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा 51 हजार रूपया खर्च किया जाता है जिसमें 35 हजार रूपया कन्या के खाते में 10 हजार रूपये का उपहाह तथा 06 हजार रूपये खान-पान एवं सम्मान पर खर्च किया जाता है। आज सम्पन्न हुए 600 जोड़ो के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 23 मुस्लिम जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। जनपद की मा0 प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा मुख्यमंत्री को ओडीओपी के तहत चयनित बखिरा निर्मित पीतल उत्पाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विधायक अंकुरराज तिवारी, विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक गणेश चौहान, सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।।