प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई लखनऊ राज कुमार यादव ने बताया कि 06 फरवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में हीरो मोटोकार्प लि0, हरिद्वार, उत्तराखण्ड के द्वारा महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाना है। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग के लिए महिला अभ्यर्थियों जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच, आईटीआई वर्ष 2021, 2022 एवं 2023 में फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिष्ट, मोटर मैकेनिक डीजल, मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं इलेक्ट्रीशियन से उत्तीर्ण की हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा सीटीसी वेतन 22,348 रूपये प्रतिमाह एवं इनहैण्ड वेतन 15,703 रूपये साथ ही पीएफ और ईएसआई तथा अप्रेन्टिसशिप हेतु वेतन 16,934 रूपये प्रतिमाह एवं कैन्टीन, यूनीफॉर्म, जूते एवं मेडिकल इन्श्योरेन्स दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 06 फरवरी 2024 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।