एक सप्ताह से चल रहा है मगहर महोत्सव का आज समापन का दिन था। 28 जनवरी से ही पूरी भव्यता के साथ मगहर महोत्सव का आगाज हुआ था और इसके समापन के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और जिनका भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान निधि, पीएम आवास आदि सभी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और योजनाओं के बाबत में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विधायक धनघटा गणेश चंद चौहान सहित अनेकों भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर सतर्क रहा। कार्यक्रम में सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार के नीतियों को भी बताया साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी भी दिया।