अवैध गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का शिकंजा स्वाट/सर्विलांस सेल टीम व थाना मुगलसराय पुलिस टीम को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास से मिली बड़ी सफलता ट्रेन से गांजा की खेप लाकर वाराणसी मे करते थे सप्लाई 02 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा चलाये गये नशा मुक्ति के अभियान के तहत गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम व स्वाट/सर्विलांस सेल टीम चन्दौली द्वारा पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास डीलक्स शौचालय के यहाँ से दो व्यक्तियो को तीन प्लास्टिक बोरी में नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पूछने पर अपना नाम 1.सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 मृत्युन्जय प्रसाद निवासी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष 2. सरिता देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष बताये तथा इनके पास से 31 KG नाजायज गांजा बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।