चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, पशु/मादक पदार्थ तस्करों, लूट जैसे अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही ऐसे संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध किया जा रहा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी जनपद चन्दौली द्वारा छिनैती व लूट करने वाले अपराधियों गैंग लीडर 1-निखिल सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह उर्फ गरीबन सिंह निवासी ग्राम धनेजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली व गैंग के सदस्यों 1-रिषभ सिंह उर्फ चिन्टू पुत्र उधम सिंह निवासी ग्राम सिरकुटिया थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 23 वर्ष 2-शिवम चौबे पुत्र लक्ष्मी नारायण चौबे निवासी ग्राम सिरकुटिया थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 19 वर्ष के विरुद्ध गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।