समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पीडीए जन चौपाल का हुआ आयोजन नौगढ। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पीडीए जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा के राबर्ट्सगंज लोक सभा सीट से भावी सांसद प्रत्याशी महेन्द्र राव ने कहा कि दलित शोषित पिछड़े प्रताड़ित वंचित अल्पशंख्यक के हक अधिकार को भारतीय संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डॉ.बी आर अम्बेडकर के लिखित संविधान में मौलिक अधिकार को बचाने के लिए और भारतीय जनता पार्टी के देश व प्रदेश के सरकार का किए गए चुनावी वादों नौजवानों को नौकरी किसानों की आय दोगुनी करना शिक्षा स्वास्थ सस्ती करना काले धन को वापस लाना गरीबों के उत्थान के लिए काम करना भ्रष्टाचार खत्म करना भय मुक्त सरकार देना सभी वादों पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह विफल हो रही है। देश के उद्योग पतियों को लाभ देने के लिए भाजपा सरकार 10 वर्षों से निरंतर काम करती चली आ रही है। आगामी लोक सभा 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करें । जिसमें गरीबों दलितों पिछड़ों अल्पसख्यको व संविधान में दिए गये मौलिक अधिकार से लोगों का उत्थान हो सकता है। कहां की आगामी 2024 लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जैसी झूठी पार्टी को जड़ से उखाड़ फेकना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है। हमारे देश या प्रदेश को ऐसी सरकार नही चाहिए जो की बलात्कारियों को जेल से रिहा होने पर फूल माला पहनाकर स्वागत करती हो। झूठे जुमले वादों से लोगो को बरगलाया जा रहा है। आयोजन में नंदलाल रावत विधान सभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव राजनाथ यादव त्रिवेणी खरवार अरुण यादव गुरप्रसाद यादव विनोद यादव लालू यादव भगवानदास रामबृक्ष यादव गुप्तेश्वर बिंद मौजूद रहे।