चकिया। बुधवार को सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 16 जनवरी से 25 जनवरी 2024 के मध्य राष्टीय मतदाता दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय की संरक्षिका/प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में राष्टीय सेवा योजना इकाई एक और दो के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह और डॉ कलावती के संयोक्तव में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पोस्टर कार्यक्रम और स्वयं सेवक सदस्यों द्वारा शेरपुर गांव के आसपास जागरूकता रैली कार्यक्रम संचालित कर आम जनमानस को जागरूक कर उसके महत्व को प्रकाशित करने का कार्य स्लोगन के माध्यम से किया गया।