एक तरफ जहां हम गणतंत्र दिवस के पर्व को मनाने में जुट हुए है। वही वर्तमान में अब भी स्वतंत्रता में अपना जीवन खपा देने वाले परिवार के लोग मुफलिसी की जिंदगी जी रहे है। आज भी अनेको स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के लोग बदहाली में जीवन यापन कर रहे है। सरकार ने अपने इन सेनानी के परिजनों को बिसरा ही दिया है। ऐसा ही परिवार मेंहदावल नगर के बारागद्दी मोहल्ले में सेनानी इस्माईल का है। जिनके परिवार के जुल्फेकार वर्तमान में ठेले पर सब्जी बेच कर जीवन यापन कर रहे है। सरकार भी परिवार पर नही दे रही है ध्यान