स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर स्वामी विवेकानंद बल उद्यान में अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतीत के रूप में गोला विधायक अमन गिरी मौजूद रहे तमाम लोगों को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है और समाज में परिवर्तन युवा वर्ग दिला सकता है कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वेद प्रकाशन्नोत्री और आभार प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य शशि बाला रावड़ा ने व्यक्त किया