जाड़े की सर्द रातों में बेखौफ चोर लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव की मार्केट में स्थित चार दुकानों का शटर काट कर लाखों की नकदी तथा सामान उड़ा ले गए।पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों को तलाश रही है।