माँ कात्यायनी सेवा समिति ने अभावों में रहते हुए संघर्ष कर बुलन्दियों को छूने वाले नगर के सात युवाओं को स्वामी विवेकानंद प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाl नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित मां कात्यायनी सेवा समिति के कार्यालय शास्त्री भवन पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुखबीर सिंह, आलोक मिश्रा और डॉ सौरभ दीक्षित ने विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया l अतिथियों ने बीएसए बने शुभम शुक्ला, केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बने अंशुल सिंह,एथलेटिक्स लवी शर्मा, केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बने अब्दुल कादिर , प्रोफेसर बने सुयश मिश्र,सौरभ दिवाकर,सूरज दिवाकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया आयोजक और समिति के प्रबंधक पंडित रामदेव मिश्र शास्त्री ने बताया कि समिति का युवा दिवस पर कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ यही था कि जो भी हमारे युवा नगर में अनेकों संघर्षों के बाद विभिन्न पदों पर आसीन होकर अपने और अपने नगर का नाम रोशन कर रहे हैंl उन्हें अपने नगर में पहचान दिलाते हुए सम्मानित करना युवाओं को उनके माध्यम से एक संदेश देना था