अयोध्या/ननसा बाजार अयोध्या मोबाइल वाणी जनसहभागी/मीडिया चैनल के माध्यम से इस समय आए दिन बे मौसम बारिश से कई किसानों से उनकी प्रतिक्रियाएं लिया जिसमें कुछ किसानों ने कहा कि यह बरसात वरदान साबित हो रही है। मैंने दोबारा उनसे प्रश्न किया की यदि इससे भी अधिक बरसात हो जाएगी तो आप क्या करेंगे । उन्होंने बताया कि इससे ज्यादा बरसात होगी तो मुझे और ज्यादा फायदा होगा क्योंकि सिंचाई के लिए गेहूं की प्रथम सिंचाई करना था। अब खाद डाल दिया जाएगा। तो कुछ लोगो ने कहा की विगत दो दिन पूर्व गेहूं की प्रथम सिंचाई किया था। यदि अधिक वर्षा होगी तो नुकसान ही नुकसान है। ऐसे तमाम किसानों किअपनी अपनी समस्याएं है। चलिए मिलते हैं अगली किसी जन समस्या के साथ। तब तक के लिए मैं दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या।।।।