मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर सचिव को कारण बताओं नोटिस मुख्य विकास अधिकारी हरदोई सौम्या गुरु रानी द्वारा आज उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बावन का निरीक्षण किया गया उसके बाद आरसी सेंटर बावन का निरीक्षण किया गया। आरसी सेंटर बावन के निरीक्षण के समय साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होने सचिव सुनील यादव को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आर आर सी सेंटर बावन पर तैयार की जा रही कम्पोस्ट खाद की पेकेटिंग कराकर उसका विक्रय के निर्देश दिए गए ताकि ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि हो सके। इसके साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केंद्र पर कूड़ा निस्तारण की स्थिति का अवलोकन किया गया तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के निर्देश दिए गए। तदोपरांत उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बावन का निरीक्षण करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया तथा रसोई घर एवं शौचालय का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं को देखा गया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी डॉ राम प्रकाश पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह तथा मध्यान भोजन मयंक त्रिपाठी साथ उपस्थित रहे।