*संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली माधौगंज ने टेबल-टेनिस में व प्राथमिक विद्यालय पिलखना ने जूड़ो में जिले में लहराया परचम लहराया* ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली ने टेबल-टेनिस ने परचम लहराया था। उसी क्रम में जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में भी संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली माधौगंज के बच्चों ने टेबल टेनिस में परचम लहराया। प्राथमिक विद्यालय पिलखना माधौगंज के छात्र -छात्रों जूडो में जिले पर परचम लहराया।खण्ड शिक्षा माधौगंज गिरिजेश कटियार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष अनूप दीक्षित, नीरज गुप्ता प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर, ब्लॉक क्रीडा प्रभारी यशपाल सिंह, संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सपन विक्रम सिंह,प्रा वि पिलखना के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामकिशोर,दिलीप सिंह , समस्त स्टाफ व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।।