खीरी टाउन/लखीमपुर खीरी। खीरी कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग गेट 115 सी पर लाइन मरम्मत कार्य ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। राजापुर और सीतापुर रोड से करीब चार किलोमीटर का चक्कर काटकर पहुंचे वाहन चालकों को वापस जाना पड़ा। बाइक चालक रेलवे लाइन पार करने की मशक्कत करते दिखे। डायवर्जन वाले इस रूट पर आठ घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।