हैदरगंज,अयोध्या । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रणेता बाबा लंगड़दास की यादगार में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मेला शांति और सौहार्द के साथ ग्राम पंचायत जाना मजरे ककरहिया में संपन्न हुआ। स्वाधीनता दौड़ बाबा फुल्लरदास की समाधि से बाबा लंगड़दास की समाधि स्थल तक 3 किलोमीटर की रही। इस दौड़ को हैदरगंज थाने के उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडेय, जेपी सिंह, प्रिंस सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया। जिसमें प्रथम स्थान पर इंद्रेश वर्मा, द्वितीय अंकित व तृतीय स्थान पर रवी राजभर ने बाजी मारी। वहीं बालिका वर्ग की रंगोली में कविता,पल्लवी सिंह को सम्मानित किया गया।