जनपद सोनभद्र में बभनी विकासखंड के बड़ोर गांव में इन दिनों चार किलोमीटर मीटर Pwd विभाग के द्वारा लाखों की लागत से सड़क का निर्माण पेंटिंग का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है , जो गुड़वता विहिन कार्य हो रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क निर्माण में जिम्मेदार अनियमितता बरत रहे हैं जेई और ठिकेदार मानकों को अनदेखी कर रहे हैं , इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग के जेई और ठिकेदार खिलाफ नाराजगी जताते हुए सोनभद्र जिलाअधिकारी के तहफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। *VO -* वहीं विभाग के अवर अभियंता (जेई) जितेन्द्र तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उसे दिखवाकर जांच कराता हूं अगर गुड़वता विहिन सड़क पर कार्य नहीं हो रहा होगा तो मानक के हिसाब से कार्य कराया जाएगा।