और पुलिस में भर्ती होने के बाद ही नहीं पहले का जीवन भी समर्पण से भरा होता है। जिले के हजारों युवा फोर्स में जाने के लिए निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोई स्टेडियम न होने और सड़क अच्छी न होने के कारण युवा प्रैक्टिस के लिए पडरौना तहसील क्षेत्र के ढोरही गांव के जनता आर्दश इंटर कालेज स्थित पोखरा तट पर आते हैं। ये युवा सुबह को आकर पोखरा तट व कालेज प्रैक्टिस करते हैं। पूरा दिन पोखरा तट पर वक्त काटते हैं और शाम को फिर कालेज सहित पोखरा तट पर प्रैक्टिस करके घर लौटते हैं। प्रतिदिन बस या अन्य वाहनों से 25से25 किलोमीटर की दूरी तय कर कर युवक सुबह पोखरा तट पर पहुंचते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर युवाओं का सपना फोर्स की नौकरी करना होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह शाम सड़कों पर युवाओं को फिजीकल की तैयारी के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है। बताते चलें कि लेकिन जिन क्षेत्रों में सड़कें अच्छी नहीं हैं, वहां के नौजवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं से बचने के लिए पडरौना तहसील के ढोरही गांव सरेह स्थित जनता इंटर कालेज व पोखरा तट व बगल के सड़क पर पहुंचते हैं। सुबह को पोखरा तट पर प्रैक्टिस करने के बाद युवक तट पर ही कपड़ा आदि बिछाकर बैठे रहते हैं। इनमें से कई युवा तो दोपहर में लिखित परीक्षा की तैयारी करते हैं। फोर्स में नौकरी की तैयारी में नितेश शुक्ल, सौरभ शुक्ल,गौहर,संदीप अंगद,प्रदीप, प्रमोद प्रजापति, ,राहुल,धन्नजय,सोनू, प्रदुमन, विरेन्द्र ,सत्यम,धीरज, संदीप,शैलेश,सवरु,दीपक,रिकेश यादव,भोला आदि का कहना है कि उनका सपना सेना में भर्ती होकर भारत माता की सेवा करने का है। वे इसके लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।