विधायक रामचंद्र यादव ने धान क्रय केंद्र रुदौली का बुधवार को निरीक्षण किया शीतलहरी से बचाव के इंतजाम और अलाव की जानकारी ली केंद्र पर धान बेचने आए किसानों और पल्लेदारों से समस्याओं के तहत पूछताछ की उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों के लिए समर्पित है सरकार फसल की लागत का सही मूल्य किसानों के खाते में भेज रही है विधायक ने आवागमन मार्ग जल दुरुस्त करने के लिए योग को निर्देशित भी किया भाजपा नेता खेसारी लाल भारतीय विकास मिश्रा एसएमआई पीयूष श्रीवास्तव मौजूद रहे।